नयी दिल्ली, 25 सितंबर (भाषा) उपराष्ट्रपति सी पी राधाकृष्णन ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रवादी विचारक दीनदयाल उपाध्याय को उनकी जयंती पर याद करते हुए कहा कि उन्होंने संस्कृति में निहित और करुणा से प्रेरित भारत की परिकल्पना की थी।
उन्होंने कहा कि उपाध्याय ने गहन विचार और अत्यंत सादगीपूर्ण जीवन जीया।
राधाकृष्णन ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘उनके निधन के समय उनकी जेब में सिर्फ पांच रुपये थे। उन्होंने एक ऐसे भारत की कल्पना की थी जो संस्कृति में निहित हो, करुणा से प्रेरित हो और मानवतावाद द्वारा निर्देशित हो।’’
उपराष्ट्रपति ने कहा, ‘‘उपाध्याय का जीवन ‘एकात्म मानवता वाद’ का प्रमाण था। उनकी जयंती पर हम उनकी शाश्वत दूरदृष्टि का सम्मान करते हैं।’’
भाषा
गोला देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.