scorecardresearch
Sunday, 26 October, 2025
होमदेशउपराष्ट्रपति राधाकृष्णन सेशेल्स के राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए

उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन सेशेल्स के राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए

Text Size:

(तस्वीरों के साथ)

नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर (भाषा) उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने रविवार को सेशेल्स के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति पैट्रिक हर्मिनी के शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व किया।

राधाकृष्णन सेशेल्स की दो दिवसीय यात्रा पर हैं।

विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि उपराष्ट्रपति की यह यात्रा सेशेल्स के साथ अपनी साझेदारी को और मजबूत एवं विस्तारित करने की भारत की गहरी प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।

हर्मिनी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने से पहले राधाकृष्णन ने सेशेल्स में प्रवासी भारतीय समुदाय को संबोधित किया।

उपराष्ट्रपति ने भारत और सेशेल्स के बीच दीर्घकालिक संबंधों पर प्रकाश डाला। उन्होंने रिश्तों को और मजबूत बनाने में प्रवासी भारतीयों की भूमिका की सराहना की।

राधाकृष्णन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘महासागर’ (क्षेत्रों में सुरक्षा और विकास के लिए पारस्परिक एवं समग्र उन्नति) दृष्टिकोण का भी जिक्र किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने मार्च में मॉरीशस की अपनी यात्रा के दौरान ‘ग्लोबल साउथ’ के साथ भारत के जुड़ाव के लिए ‘महासागर’ दृष्टिकोण की घोषणा की थी।

राधाकृष्णन ने इस बात पर जोर दिया कि सेशेल्स ‘महासागर’ दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण भागीदार बना हुआ है।

भाषा पारुल नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments