scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशराज्यसभा और लोकसभा टीवी बना संसद TV, कल उपराष्ट्रपति नायडू, PM मोदी और बिरला करेंगे लांच

राज्यसभा और लोकसभा टीवी बना संसद TV, कल उपराष्ट्रपति नायडू, PM मोदी और बिरला करेंगे लांच

इसी साल फरवरी महीने में लोकसभा टीवी और राज्यसभा टीवी को मिलाकर नया संसद टीवी शुरू करने का फैसला हुआ था.

Text Size:

नई दिल्ली:  उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बुधवार को संयुक्त रूप से संसद टीवी लांच करेंगे. यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने मंगलवार को दी.

पीएमओ ने यह भी रेखांकित किया कि ‘संसद टीवी’ की शुरुआत ‘अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस’ पर हो रहा है.

उल्लेखनीय है कि इसी साल फरवरी महीने में लोकसभा टीवी और राज्यसभा टीवी को मिलाकर नया संसद टीवी शुरू करने का फैसला हुआ था. इसके बाद मार्च महीने में संसद टीवी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की नियुक्ति की गई थी.

पीएमओ ने कहा, ‘संसद टीवी के कार्यक्रम मुख्य रूप से चार श्रेणियों में होंगे. इनमें संसद एवं लोकतांत्रिक संस्थाओं में कामकाज, शासन एवं योजनाओं व नीतियों का कार्यान्वयन, भारत का इतिहास एवं संस्कृति और समसामयिक मुद्दे व हित व चिंताएं शामिल हैं.’


यह भी पढ़ें: योगी सरकार ईमानदारी से कर रही काम, ‘गुंडे, माफिया’ अब सलाखों के पीछे हैं: PM मोदी


share & View comments