नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू कोरोना वायरस संक्रमण से संक्रमित पाये गये हैं। यह दूसरा मौका है जब वह संक्रमित हुये हैं । उपराष्ट्रपति सचिवालय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी ।
उपराष्ट्रपति सचिवालय ने कहा, ‘‘ उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू आज कोविड संक्रमित पाये गये हैं। वह अभी हैदराबाद में हैं। वह एक हफ्ते तक के लिये स्वयं पृथक-वास में चले गये हैं। उन्होंने उनके संपर्क में आये सभी लोगों को पृथक-वास में जाने और जांच कराने की सलाह दी है ।’’
ऐसा लगता है कि वह बुधवार को गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल नहीं हो पायेंगे।
भाषा रंजन प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.