scorecardresearch
Tuesday, 23 September, 2025
होमदेशउपराष्ट्रपति सी पी राधाकृष्णन 24 सितंबर से आंध्र प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे

उपराष्ट्रपति सी पी राधाकृष्णन 24 सितंबर से आंध्र प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे

Text Size:

अमरावती, 23 सितंबर (भाषा) उपराष्ट्रपति सी पी राधाकृष्णन बुधवार से आंध्र प्रदेश का दो दिवसीय दौरा करेंगे।

एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, राधाकृष्णन अपनी पत्नी सुमति के साथ बुधवार को विजयवाड़ा और तिरुपति की यात्रा पर रवाना होंगे।

आधिकारिक कार्यक्रम के मुताबिक, उपराष्ट्रपति बुधवार अपराह्न नयी दिल्ली से वायुसेना के विशेष विमान से रवाना होंगे और लगभग साढ़े तीन बजे विजयवाड़ा पहुंचेंगे।

विजयवाड़ा हवाई अड्डे पर आगमन के बाद उन्हें ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया जाएगा, जिसके बाद वह शाम 4.20 बजे कनक दुर्गा मंदिर में दर्शन के लिए जाएंगे।

इसके पश्चात राधाकृष्णन शाम पांच बजे पुन्नामी घाट जाएंगे और विजयवाड़ा उत्सव में भाग लेंगे।

शाम 6.25 बजे वे तिरुपति के लिए प्रस्थान करेंगे और रात तक तिरुमला पहुंचेंगे। वहां वे तिरुमला मंदिर में दर्शन और सेवा में भाग लेंगे और रात्रि विश्राम अतिथि गृह में करेंगे।

अधिकारियों द्वारा साझा किए गए विस्तृत कार्यक्रम के अनुसार, उपराष्ट्रपति के कार्यक्रमों में विजयवाड़ा और तिरुमला दोनों स्थानों पर जनसभाएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम और आधिकारिक बैठकें शामिल हैं।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि राधाकृष्णन बृहस्पतिवार को तिरुमला में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद नयी दिल्ली लौटेंगे।

भाषा सुमित वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments