scorecardresearch
Monday, 14 July, 2025
होमदेशकेरल विश्वविद्यालय के कुलपति ने राज्यपाल से मुलाकात की, मुद्दों की जानकारी दी

केरल विश्वविद्यालय के कुलपति ने राज्यपाल से मुलाकात की, मुद्दों की जानकारी दी

Text Size:

त्रिशूर (केरल), 14 जुलाई (भाषा) केरल विश्वविद्यालय के कुलपति मोहनन कुन्नुममल ने सोमवार को राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर से मुलाकात की और उन्हें विश्वविद्यालय में मौजूदा अशांति और प्रशासनिक मुद्दों से अवगत कराया। राज्यपाल विश्वविद्यालय के कुलाधिपति भी हैं।

यह बैठक जिले के सरकारी अतिथि गृह में हुई।

यह बैठक इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि कुलपति ने हाल में विश्वविद्यालय के कुलसचिव को निलंबित कर दिया था। दरअसल, कुलसचिव ने सीनेट हॉल में उस निजी कार्यक्रम को रद्द करने वाला नोटिस जारी किया था, जिसमें राज्यपाल ने शिरकत की थी। कार्यक्रम में भगवा ध्वज के साथ भारत माता का चित्र प्रदर्शित किया गया था।

केरल विश्वविद्यालय परिसर में पिछले हफ्ते उस समय नाटकीय दृश्य देखने को मिला जब सिंडिकेट द्वारा निलंबन रद्द किए जाने के बाद कुलसचिव के.एस. अनिल कुमार अपना कार्यभार संभालने पहुंचे।

कुन्नुममल ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं यहां राज्यपाल को केरल विश्वविद्यालय में जारी अशांति और अन्य प्रमुख मुद्दों के बारे में जानकारी देने आया हूं। तथाकथित छात्रों के एक समूह ने बिना किसी कारण के विश्वविद्यालय में हिंसा फैलाई है।’

उन्होंने कहा कि वह आजकल विश्वविद्यालय परिसर में नहीं जा रहे हैं क्योंकि उन्हें अंदेशा है कि उन पर हमला हो सकता है।

कुलपति ने संवाददाताओं से पूछा, ‘क्या आप उस स्थान पर जाएंगे जहां कोई आपके पैर काटने की धमकी दे?’

उन्होंने दोहराया कि कुलसचिव के निलंबन को रद्द करने की सिंडिकेट की घोषणा अवैध है।

भाषा नोमान अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments