scorecardresearch
Sunday, 16 June, 2024
होमदेशभ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति ने दिया इस्तीफा

भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति ने दिया इस्तीफा

हंगलू वित्तीय और प्रशासनिक अनियमितताओं को लेकर 2016 से निगरानी में थे.

Text Size:

नई दिल्ली : इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति रतन लाल हंगलू ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उनके करीबी सूत्रों ने यह जानकारी दी.

हंगलू वित्तीय और प्रशासनिक अनियमितताओं को लेकर 2016 से निगरानी में थे. उन्हें यौन उत्पीड़न की शिकायतों को उपयुक्त ढंग से नहीं निपटाने और छात्राओं के लिए शिकायत निवारण प्रणाली की कमी को लेकर पिछले सप्ताह राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी तलब किया था.

सूत्रों ने बताया कि हंगलू ने केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय को अपना इस्तीफा सौंप दिया.

share & View comments