scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशउज्जैन में 'मिसबिहेवियर' के लिए VHP महिला सदस्यों ने मुस्लिम किताब बेचने वाले की पिटाई की

उज्जैन में ‘मिसबिहेवियर’ के लिए VHP महिला सदस्यों ने मुस्लिम किताब बेचने वाले की पिटाई की

पंजाब के विक्रेता विरक सलीम ने आरोपों से इनकार किया है, उनका कहना है कि वह उन ग्राहकों के फोन नंबर लिख रहे थे जिन्होंने कुछ ऐसी किताबें मांगी थीं जो उस समय उनके पास उपलब्ध नहीं थीं.

Text Size:

भोपाल: विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) से जुड़ी महिलाओं के एक समूह ने रविवार को उज्जैन में एक 32 वर्षीय पुस्तक विक्रेता की पिटाई कर दी, महिला ग्राहकों ने उस पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था.

विरक सलीम, जो अहमदिया मुस्लिम समुदाय के साथ काम करता है – जिसपर पुस्तक मेले में एक 23 वर्षीय महिला की शिकायत पर कथित छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया था, जहां उसने अपना एक स्टॉल लगाया था.

सलीम पर हमला करने वाली महिलाओं ने उस पर केवल महिला ग्राहकों के फोन नंबर मांगने का आरोप लगाया. घटना के वायरल वीडियो में महिलाएं उन पर हिंदू महिलाओं को “निशाना” बनाने का आरोप लगाती दिख रही हैं.

हालांकि, सलीम ने स्थानीय मीडिया को बताया कि वह केवल उन ग्राहकों के फ़ोन नंबर लिख रहे थे, जिन्होंने कुछ ऐसी किताबें मांगी थीं जो उस समय उनके पास उपलब्ध नहीं थीं, ताकि उन्हें उनकी उपलब्धता के बारे में सूचित किया जा सके.

उज्जैन के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सचिन शर्मा ने कहा कि उन्होंने 23 वर्षीय महिला की शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 354 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. उन्होंने बताया कि सलीम को गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन मामले की जांच के दौरान उसे जमानत दे दी गई है.

उन्होंने कहा, ”महिला की शिकायत के आधार पर थाने में दर्ज मामला एक महिला के साथ दुर्व्यवहार का है.” शर्मा ने दिप्रिंट को बताया, “एफआईआर के अनुसार, इसका उस व्यक्ति के धर्म से कोई लेना-देना नहीं है. मामला दर्ज किया गया और आवश्यक कार्रवाई की गई, मामले की जांच चल रही है.”


य़ह भी पढ़ें: ‘राजनीति पर चर्चा नहीं हुई’ – BJP नेता तेजस्विनी अनंत कुमार से मुलाकात के बाद कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख शिवकुमार


पुस्तक मेले में क्या हुआ

मीडिया से बात करते हुए सलीम ने कहा कि रविवार को एक आदमी उनके पास आया और उनका कार्ड मांगा. उन्होंने कहा, इसके बाद महिलाओं का एक समूह आया, जिनमें से एक ने विशेष रूप से कुरान का हिंदी अनुवाद मांगा.

उन्होंने कहा, “मैंने उनसे कहा कि यह उपलब्ध नहीं है और इस उद्देश्य से उन्होंने अपने फोन नंबर लिख दिए.”

हालांकि, 23 वर्षीया ने अपनी शिकायत में कहा कि जब वह मेले में सलीम के स्टॉल पर गई और कुछ नई किताबें मांगी, तो उसने उसका नाम पूछा और फिर खुद को पंजाब के गुरदासपुर का विराक सलीम बताया. महिला ने आरोप लगाया कि सलीम ने उससे दोस्ती करने के लिए कहा और कहा कि वह उसे कई नई किताबें देगा.

महिला ने अपनी शिकायत में कहा, जो दिप्रिंट के पास है, “जब मैंने उससे पूछा कि ‘मुझे तुमसे दोस्ती क्यों करनी चाहिए’, तो उसने मेरा हाथ पकड़ लिया. जैसे ही मैं चिल्लाई, उसने मुझे धमकी दी कि अगर मैंने इसके बारे में किसी को बताया तो वह मुझे मार डालेगा,” “उसी दौरान रितु कपूर भी वहां आ गईं.”

मीडिया को दिए एक बयान में, कपूर – जिन्होंने खुद को वीएचपी जिला अध्यक्ष बताया है – ने पूछा कि सलीम ने “हमारे पुरुष मित्रों के नंबर क्यों नहीं नोट किए, जो सबसे पहले कुछ किताबें मांगने गए थे.”

उसने कहा, “लेकिन जब बाद में एक और लड़की उसकी दुकान पर गई, तो उसने उससे भी नंबर मांगा,” कपूर ने आगे कहा, “फिर मैं एक शिक्षक होने का दिखावा करते हुए एक किताब का अनुवाद ढूंढने गई, तभी उसने मुझे आश्वासन दिया कि किताब उपलब्ध कराई जा सकती है, ‘इसलिए आप अपना संपर्क नंबर दे दें.’

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: ‘क्या मज़ाक है ये..देश है ये’, India को Bharat करने पर केजरीवाल बोले- क्या देश का नाम बदलकर BJP कर देंगे


 

share & View comments