नयी दिल्ली, 21 फरवरी (भाषा) विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने बजरंग दल के एक कार्यकर्ता की कर्नाटक में हुई हत्या की सोमवार को निंदा करते हुए आरोप लगाया कि यह कट्टरपंथी तत्वों द्वारा मुस्लिम समुदाय में फैलाये जा रहे ‘जहर’ का परिणाम है, जिस पर लगाम लगाये जाने की जरूरत है।
रविवार को हुई इस हत्या पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विहिप के संयुक्त महामंत्री सुरेन्द्र जैन ने अपने बयान में कहा, ‘‘ यह घोर निंदनीय है। यह उस जहर का परिणाम है, जो कट्टरपंथी इस्लामी नेताओं के द्वारा प्रतिदिन मुस्लिम समाज के अंदर फैलाया जाता है’’
उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसी बातें कभी सीएए के नाम पर, तो कभी हिजाब के नाम पर, कभी खुले में नमाज के नाम पर, तो कभी किसी और बहाने से कट्टरपंथियों द्वारा फैलायी जा रही हैं।
जैन ने कहा कि अपनी ताकत का इस प्रकार से प्रदर्शन किसी भी हालत में स्वीकार नहीं किया जा सकता ।
गौरतलब है कि बजरंग दल के 23 वर्षीय कार्यकर्ता हर्ष की कर्नाटक के शिवमोगा जिले में ज्ञात लोगों ने रविवार को चाकू मारकर हत्या कर दी थी ।
भाषा दीपक दीपक दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.