scorecardresearch
Friday, 28 March, 2025
होमदेश‘महिला शक्ति से ही विकसित भारत संभव’: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मुख्यमंत्री मोहन यादव

‘महिला शक्ति से ही विकसित भारत संभव’: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मुख्यमंत्री मोहन यादव

सीएम ने बताया कि प्रदेश में महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए विशेष योजनाएं लागू की गई हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सशक्तिकरण को विकसित राष्ट्र की नींव बताते हुए एक ब्लॉग लिखा. उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में नारी शक्ति का विशेष स्थान है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इसे नई दिशा मिल रही है.

यादव ने अपने ब्लॉग में बताया कि मध्य प्रदेश में महिला सशक्तिकरण के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनमें लाड़ली लक्ष्मी योजना, लाड़ली बहना योजना, लखपति दीदी योजना और महिला स्व-सहायता समूहों के सशक्तिकरण जैसे कार्यक्रम शामिल हैं. इसके अलावा, महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन को बढ़ावा देने के लिए देवी अहिल्या नारी सशक्तिकरण मिशन की शुरुआत की गई है.

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने 19 आध्यात्मिक स्थलों को नशामुक्त करने का निर्णय लिया है, जिससे महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा को और मजबूती मिलेगी. इसके साथ ही, प्रदेश में महिलाओं के लिए सरकारी नौकरियों में आरक्षण को 33% से बढ़ाकर 35% कर दिया गया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के “GYAN” (गरीब, युवा, अन्नदाता, नारी) मंत्र के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था में महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है और उनकी भागीदारी से देश को नई ऊँचाइयाँ मिल सकती हैं.

सीएम ने बताया कि प्रदेश में महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए विशेष योजनाएं लागू की गई हैं. ड्रोन दीदी योजना के तहत महिलाओं को ड्रोन तकनीक में प्रशिक्षित किया जा रहा है, जबकि रेडीमेड गारमेंट उद्योग में महिलाओं को रोजगार के नए अवसर मिल रहे हैं.

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में करीब पांच लाख से अधिक महिला स्व-सहायता समूह आत्मनिर्भरता की दिशा में काम कर रहे हैं और चार लाख से अधिक महिलाएं लखपति दीदी बन चुकी हैं.

अंत में, मुख्यमंत्री ने विश्वास दिलाया कि सरकार महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि जब महिलाएं मानसिक, बौद्धिक और आर्थिक रूप से सशक्त होंगी, तभी परिवार, समाज और राष्ट्र मजबूत बनेगा.


यह भी पढ़ें: कूटनीति या कमज़ोरी: भारतीय सेना की वास्तविक स्थिति को उजागर करता यह कॉलम…


share & View comments