scorecardresearch
Friday, 16 January, 2026
होमदेशवरिष्ठ ट्रेड यूनियन नेता और माकपा के वरिष्ठ सदस्य चंद्रशेखर बसु का 103 वर्ष की आयु में निधन

वरिष्ठ ट्रेड यूनियन नेता और माकपा के वरिष्ठ सदस्य चंद्रशेखर बसु का 103 वर्ष की आयु में निधन

Text Size:

कोलकाता, 16 जनवरी (भाषा) वरिष्ठ ट्रेड यूनियन नेता और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के वरिष्ठ सदस्य चंद्रशेखर बसु का शुक्रवार तड़के बिधाननगर स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी।

वह 103 वर्ष के थे।

बीमा कर्मचारी आंदोलन के अग्रणी नेता तथा ‘ऑल इंडिया इंश्योरेंस एम्प्लॉयीज एसोसिएशन’ (एआईआईईए) के पूर्व अध्यक्ष और महासचिव बसु ने तड़के लगभग साढ़े तीन बजे अंतिम सांस ली।

उनके परिवार में एक पुत्र, पुत्रवधू और एक पौत्र हैं।

वाम मोर्चा के अध्यक्ष बिमान बोस और माकपा के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। एआईआईईए के महासचिव श्रीकांत मिश्रा ने भी वरिष्ठ ट्रेड यूनियन नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की।

बसु ने कलकत्ता विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि प्राप्त की और जल्द ही वामपंथी आंदोलन में सक्रिय रूप से शामिल हो गए।

पार्टी सूत्रों के अनुसार, बसु 1944 में हिंदुस्तान इंश्योरेंस कंपनी से जुड़े और उसी वर्ष अविभाजित कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य बने, जिसकी सदस्यता उन्होंने जीवन भर बनाए रखी।

बीमा क्षेत्र के राष्ट्रीयकरण के बाद बसु ने अखिल भारतीय स्तर पर बीमा कर्मचारियों को संगठित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

पार्टी नेताओं ने कहा कि बसु जीवन के अंतिम समय तक आंदोलन में सक्रिय रहे और महज दस दिन पहले भुवनेश्वर में आयोजित बीमा कर्मचारियों के अखिल भारतीय सम्मेलन में उन्होंने भाग लिया था, जहां उन्होंने दो दिनों तक प्रतिनिधियों को संबोधित किया।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि उनके पार्थिव शरीर को दोपहर करीब 2.30 बजे हिंदुस्तान बिल्डिंग ले जाया जाएगा जहां लोग उन्हें श्रद्धांजलि देंगे।

भाषा तान्या मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments