scorecardresearch
Wednesday, 25 December, 2024
होमदेशदिग्गज गायिका लता मंगेशकर की हालत फिर से नाजुक, वेंटिलेटर पर किया गया शिफ्ट

दिग्गज गायिका लता मंगेशकर की हालत फिर से नाजुक, वेंटिलेटर पर किया गया शिफ्ट

हालत में थोड़ा सुधार आने के बाद उन्हें पिछले दिनों वेंटिलेटर सपोर्ट से हटा दिया गया था, लेकिन एक बार फिर से उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया है.

Text Size:

नई दिल्ली: दिग्गज गायिका लता मंगेशकर की हालत फिर नाजुक हो गई है. उन्हें दोबारा वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया है. वह अभी भी आईसीयू में है और डॉक्टरों की निगरानी में रहेगी.

 

हालत में थोड़ा सुधार आने के बाद उन्हें पिछले दिनों वेंटिलेटर सपोर्ट से हटा दिया गया था, लेकिन एक बार फिर से उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया है.

लता मंगेशकर पिछले महीने ही कोविड-19 से संक्रमित हुई थीं जिसके बाद उन्हें मुंबई के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान ही उन्हें निमोनिया भी हो गया था. लता मंगेश्कर 92 साल की हैं और उन्हें उम्र से संबंधी अन्य समस्याएं भी हैं. इस बीच देश भर में उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना और दुआएं की जा रही हैं.

कुछ दिनों पहले ही लता मंगेशकर के निधन की अफवाहें सामने आईं थीं. इसके बाद उनके ट्विटर हैंडल से परिवार वालों ने ट्वीट कर कहा कि, कृपया झूठी खबरों पर ध्यान न दें और इन खबरों पर विराम लगा देना चाहिए.

दिग्गज गायिका और भारत रत्न लता मंगेशकर ने शंकर जयकिशन, मदन मोहन, जयदेव, लक्ष्मीकांत प्यारेलाल, एस डी बर्मन, नौशाद और आर डी बर्मन से लेकर रहमान तक हर पीढ़ी के संगीतकारों के साथ काम किया है. 1950 के बाद कई दशकों तक लता मंगेशकर ने संगीत की दुनिया पर एकछत्र राज किया.


यह भी पढ़ेंः प्रकाश सिंह बादल की अचानक बिगड़ी तबीयत, चंडीगढ़ PGI में किया गया शिफ्ट


share & View comments