scorecardresearch
Thursday, 9 May, 2024
होमराजनीतिप्रकाश सिंह बादल की अचानक बिगड़ी तबीयत, चंडीगढ़ PGI में किया गया शिफ्ट

प्रकाश सिंह बादल की अचानक बिगड़ी तबीयत, चंडीगढ़ PGI में किया गया शिफ्ट

प्रकाश सिंह बादल पंजाब के पांच बार मुख्यमंत्री रह चुके है . 94 साल के नेता प्रकाश सिंह बादल आगमी चुनाव में लांबी सीट से उम्मीदवार है. इस बार भी वे इसी विधानसभा सीट से विधायक हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणी अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल की तबीयत आज अचानक बिगड़ गयी है. उन्हें मुक्तसर से चंडीगढ़ पी.जी.आई रेफर किया जा रहा है. बताया जा रहा था की उन्हें रुटीन चेकअप के लिए ले जाया जा रहा है लेकिन बाद में उनकी तबीयत खराब होने की खबर सामने आई.

कल रात से ही बादल की तबीयत खराब हो रही थी. सुबह ज्यादा परेशानी होने क करण उन्हें पी.जी.आई रेफर किया गया. उनका हालचाल जानने पार्टी के कई नेता राजधानी चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं.

बता दे की प्रकाश सिंह बादल कोरोना संक्रमित भी हुए थे. कोरोना से ठीक होने के बाद उन्हें कमजोरी महसूस हो रही थी.

प्रकाश सिंह बादल पंजाब के पांच बार मुख्यमंत्री रह चुके है . 94 साल के नेता प्रकाश सिंह बादल आगमी चुनाव में लांबी सीट से उम्मीदवार है. इस बार भी वे इसी विधानसभा सीट से विधायक हैं.

94 साल के नेता प्रकाश सिंह बादल निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है.  प्रकाश सिंह बादल 1997 से लांबी सीट से लगातार जीत रहे हैं. प्रकाश सिंह बादल विधानसभा चुनाव के इतिहास में सबसे ज्यादा उम्र के उम्मीदवार हैं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

प्रकाश सिंह बादल ने लांबी से 2017 का विधानसभा चुनाव कैप्टन अमरिंदर सिंह को 22 हजार 770 वोटों से हराकर जीता था. कैप्टन अमरिंदर सिंह तब कांग्रेस के नेते थे. हालांकि अब उन्होंने अपनी नई पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस बना ली हैं.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब समेत आगामी पांच राज्यों में होने वाले चुनावों का ऐलान हो चुका है. पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और मतगणना 10 मार्च को होगी.


यह भी पढ़ेंः लोकसभा में ओवैसी बोले, ‘मुझे गोली लगती है वो कबूल है, लेकिन मैं घुटन की जिंदगी नहीं जीना चाहता’


share & View comments