scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशवयोवृद्ध भाकपा (माओवादी) नेता 'कंचन दा' असम में गिरफ्तार

वयोवृद्ध भाकपा (माओवादी) नेता ‘कंचन दा’ असम में गिरफ्तार

Text Size:

गुवाहाटी, सात मार्च (भाषा) भाकपा (माओवादी) के वयोवृद्ध नेता और संगठन की केंद्रीय समिति के सदस्य अरुण कुमार भट्टाचार्जी को सोमवार को असम के कछार जिले से गिरफ्तार किया गया। भट्टाचार्जी को ‘कंचन दा’ के नाम से जाना जाता है । पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

गुवाहाटी के पुलिस आयुक्त हरमीत सिंह ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि रविवार शाम को उसे उसके एक सहयोगी आकाश ओरांग उर्फ ​​राहुल के साथ उदरबोंड पुलिस थाने के तहत एक चाय बागान से गिरफ्तार किया गया।

सिंह ने कहा, ‘‘यह गुवाहाटी पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता है । हमें दिसंबर में उसकी गतिविधियों के बारे में जानकारी मिली और इससे पहले दो-तीन अभियानों में वह बच गया था । लेकिन कल शाम, हम उसे गिरफ्तार करने में सफल हुये जब वह एक चाय बागान में छिपने की कोशिश कर रहा था ।’’

‘कंचन दा’ को असम में भाकपा (माओवादी) की एक राज्य स्तरीय समिति गठित करने और पड़ोसी देश से झारखंड, ओडि़शा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश सहित अन्य माओवाद प्रभावित राज्यों के बीच ‘लाल गलियारा’ बनाने का काम सौंपा गया था ।

पुलिस आयुक्त ने कहा, ‘‘उसका काम राज्य पार्टी कांग्रेस का आयोजन करना, स्थानीय कार्यकर्ताओं की भर्ती करना और यहां हथियार खरीदना भी था। हमने एक लैपटॉप, एक मोबाइल फोन, भारी मात्रा में आपत्तिजनक दस्तावेज और 3.6 लाख रुपये नकद जब्त किए।’’

उन्होंने कहा कि असम में माओवादी कैडरों का एक नेटवर्क स्थापित करने का प्रयास शुरूआती चरण में था ।

सिंह ने यह भी कहा कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को गिरफ्तारी के बारे में सूचित कर दिया गया है और उनके अधिकारी मामले को अपने हाथ में लेने के लिये गुवाहाटी पहुंच रहे हैं ।

भाषा रंजन उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments