गोपेश्वर (उत्तराखंड), 19 मई (भाषा) उत्तराखंड में ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पीपलकोटी में सोमवार को अचानक तेज बारिश के बाद एक बरसाती नाले में बाढ़ आ गयी और उसके मलबे की चपेट में तीन वाहन आ गए।
चमोली के जिलाधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि पीपलकोटी और पागलनाला क्षेत्र में भारी बारिश के कारण कुछ नाले उफान पर आ गए थे जिससे बाढ़ जैसी स्थिति बन गयी थी ।
उन्होंने बताया कि पीपलकोटी में बरसाती नाले के किनारे खड़े वाहन पानी और मलबे की चपेट में आ गए।
हांलांकि, तिवारी ने बताया कि वाहनों को मलबे से निकाल लिया गया है और सड़क को आवागमन के लिए खोल दिया गया है।
उन्होंने बताया कि पागलनाला में मलबा आने से यातायात बाधित हुआ और वहां मलबा हटाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वहां भी जल्द ही यातायात को सुचारू कर दिया जाएगा ।
दोपहर बाद चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर समेत पूरे इलाके में भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई । ओलावृष्टि के कारण खेतों में तैयार फसल भी बर्बाद हो गई ।
भाषा सं दीप्ति राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.