scorecardresearch
Friday, 7 November, 2025
होमदेशपीढ़ियों से लोगों की चेतना को जागृत करता रहा है ‘वंदे मातरम्’ : हिमंत

पीढ़ियों से लोगों की चेतना को जागृत करता रहा है ‘वंदे मातरम्’ : हिमंत

Text Size:

गुवाहाटी, सात नवंबर (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ पीढ़ियों से लोगों की चेतना को जागृत करता रहा है।

शर्मा ने राष्ट्रीय गीत के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में वर्ष भर चलने वाले समारोह की शुरुआत के लिए गुवाहाटी सचिवालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारियों समेत नागरिक भी मौजूद रहे।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘वंदे मातरम वह बुनियाद है जिस पर देश का सांस्कृतिक राष्ट्रवाद टिका हुआ है। पीढ़ियों से इसने राष्ट्र की चेतना को जागृत किया, इसकी कल्पनाशक्ति प्रज्वलित की, साहस को शक्ति दी और देश की एकता को प्रगाढ़ किया।’’

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) हरमीत सिंह ने अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ असम पुलिस मुख्यालय में ‘वंदे मातरम’ का गायन किया।

असम पुलिस ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘डीजीपी असम पुलिस की उपस्थिति में गूंजे एकजुट स्वरों ने वंदे मातरम को नमन किया जिसने राष्ट्र को जागृत किया और आज भी हर भारतीय के हृदय को झंकृत करता है।’’

भाषा

यासिर पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments