scorecardresearch
Friday, 15 August, 2025
होमदेशराजस्थान में ‘वंदे गंगा’ जल संरक्षण-जन अभियान बृहस्पतिवार से

राजस्थान में ‘वंदे गंगा’ जल संरक्षण-जन अभियान बृहस्पतिवार से

Text Size:

जयपुर, चार जून (भाषा) राजस्थान में ‘वंदे गंगा’ जल संरक्षण-जन अभियान बृहस्पतिवार से शुरू होगा जिसके तहत पूरे राज्य में जल संरक्षण के व्यापक काम होंगे।

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लोगों से इस अभियान में बढ़चढ़कर भाग लेने की अपील की है।

आधिकारिक बयान के अनुसार विश्व पर्यावरण दिवस एवं गंगा दशहरा (5 जून) के दिन शुरू हो रहे इस अभियान के अंतर्गत 20 जून तक विभिन्न विभागों द्वारा प्रदेशभर में जल संरक्षण के व्यापक कार्य होंगे। बयान के अनुसार इन कार्यों के माध्यम से आमजन को जल संरक्षण की महत्ता के प्रति जागरूक किया जाएगा, जिससे यह अभियान जन आंदोलन बन सकेगा।

बयान के अनुसार इस अभियान के सफल संचालन के लिए 41 जिलों में मंत्रियों को लगाया गया है।

अभियान के पहले दिन 5 जून को प्रदेशभर में विभिन्न विभागों द्वारा नर्सरियों में विशेष स्वच्छता कार्यक्रम, तुलसी पौध वितरण, प्लास्टिक का उपयोग कम करने की शपथ, श्रमदान, जल स्रोतों की साफ-सफाई व मरम्मत, वंदे गंगा कलश यात्रा, नदी-बांध-सरोवर का पूजन एवं हरियालो राजस्थान के अंतर्गत पौधरोपण की तैयारी के साथ-साथ कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान के तहत कार्यों का अवलोकन एवं स्वीकृति जैसे प्रमुख कार्य किए जाएंगे।

बयान के अनुसार मुख्यमंत्री शर्मा जयपुर के जमवारामगढ़ पर वृक्षारोपण करेंगे। वहीं मोरी के निकट, रामगढ़ बांध पर श्रमदान करेंगे। बयान के अनुसार इसके बाद मुख्यमंत्री विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय कार्यशाला को संबोधित करेंगे। बयान के अनुसार इसके बाद उनका बूंदी के केशोरायपाटन और भरतपुर में इस अभियान से जुड़े आयोजनों में भाग लेने का कार्यक्रम है।

मुख्यमंत्री ने बुधवार को एक वीडियो संदेश में राज्य की जनता से ‘वंदे गंगा’ जल संरक्षण जन अभियान एवं ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया है। शर्मा ने कहा कि राजस्थान अपनी जल संरक्षण परंपराओं की वजह से पूरे देश-दुनिया में पहचान रखता है।

भाषा पृथ्वी अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments