scorecardresearch
Thursday, 14 August, 2025
होमदेशउत्तराखंड : मुल्तान समाज के लोगों ने हर की पौड़ी में मनाया मुल्तान जोत महोत्सव

उत्तराखंड : मुल्तान समाज के लोगों ने हर की पौड़ी में मनाया मुल्तान जोत महोत्सव

Text Size:

हरिद्वार, तीन अगस्त (भाषा) देश के अलग-अलग स्थानों से हरिद्वार में एकत्र हुए मुल्तान समाज के लोगों ने रविवार को धूमधाम से ‘मुल्तान जोत महोत्सव’ कार्यक्रम मनाया तथा हर की पौड़ी पर गंगा नदी के साथ दूध की होली खेलकर उसे स्वच्छ रखने का संदेश दिया।

मुल्तान समाज के हजारों लोगों ने ‘मुल्तान जोत’ के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली और हर की पौड़ी पर उसे गंगा को अर्पित किया। लोगों ने प्रमुख जोत के अलावा छोटी-छोटी जोतें भी प्रवाहित की जिससे हर की पौड़ी का नजारा भव्य दिखाई दे रहा था।

इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने भी हिस्सा लिया। उन्होंने जोत महोत्सव को मानव कल्याण के लिए 115 साल पहले शुरू की गई एक शानदार परंपरा बताते हुए कहा कि गंगा की स्वच्छता का संदेश देने के साथ ही सभी के कल्याण की कामना के लिए यह अनोखा कार्यक्रम प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है।

मुल्तान जोत महोत्सव समिति के अध्यक्ष और दिल्ली भाजपा के पूर्व विधायक महेंद्र नागपाल ने बताया कि जोत महोत्सव मनाने और हरिद्वार में जोत लाने की परंपरा 1911 में शुरू हुई थी जब मुल्तान (अब पकिस्तान में) के रहने वाले लाला रूपचंद भाई-चारे और शांति का संदेश लेकर पैदल चलते हुए मुल्तान से हरिद्वार पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि तभी से मुल्तान समाज लालाजी की उस परंपरा को आगे बढ़ाता चला आ रहा है।

दिन में दूध की होली के खेलने के बाद मुल्तान समाज के लोगों ने रात में हर की पौड़ी पर दीवाली मनाई।

भाषा

सं, दीप्ति, रवि कांत

रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments