नयी दिल्ली, 18 सितंबर (भाषा) उत्तराखंड में अपने निर्वाचन क्षेत्र के बारिश और बाढ़ से प्रभावित हिस्सों का दौरा कर रहे गढ़वाल के सांसद अनिल बलूनी और उनके साथी भूस्खलन की घटना में बाल-बाल बचे। बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर घटना से जुड़ा एक वीडियो सामने आया।
बलूनी की ओर से ‘एक्स’ पर साझा किए गए इस वीडियो में सांसद और उनके सहयोगियों को पहाड़ी से बड़े पैमाने पर पत्थर और चट्टानें गिरने के बीच अपनी जान बचाने के लिए भागते देखा जा सकता है।
बलूनी ने कहा, “यह दृश्य हमारे उत्तराखंड में आई प्राकृतिक आपदा की अत्यधिक गंभीर तस्वीर को दर्शाता है।” उन्होंने कहा कि भारी बारिश और भूस्खलन की घटनाओं के कारण उत्तराखंड को जो गहरे जख्म लगे हैं, उन्हें भरने में लंबा समय लगेगा।
बलूनी ने घटना को भयावह करार दिया और कठिन परिस्थितियों में सड़कों को साफ करने के अथक प्रयास के लिए आपदा प्रतिक्रिया अधिकारियों का आभार जताया।
उत्तराखंड में गढ़वाल बारिश, बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं से सबसे अधिक प्रभावित निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है। बलूनी पिछले तीन दिनों से क्षेत्र के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने आपदा से प्रभावित परिवारों से मुलाकात भी की है।
भाषा पारुल प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.