कोटद्वार, 28 अगस्त (भाषा) दिल्ली से उत्तराखंड के पर्यटन स्थल लैंसडौन घूमने आई एक युवती से एक रिजॉर्ट में उसके मंगेतर के मौसेरे भाई ने कथित तौर पर दुष्कर्म किया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि दिल्ली के कल्याणपुरी की रहने वाली पीड़िता ने 25 अगस्त को पौड़ी जिले के लैंसडौन पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद आरोपी को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।
पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, युवती अपने मंगेतर और उसके तीन रिश्तेदारों के साथ 23 अगस्त को लैंसडौन आयी थी और एक रिजॉर्ट में ठहरी थी। रात को खाना खाने के लिए उसका मंगेतर, मंगेतर के मामा और उसकी मौसी का एक लड़का थोड़ा पहले रेस्तरां चले गए।
इसी बीच, युवती के मंगेतर की मौसी के दूसरे लड़के हर्षवर्धन ने उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया। पीड़िता ने बताया कि जब वह और हर्षवर्धन दो घंटे तक रेस्तरां नहीं पहुंचे तो उसके मंगेतर ने उसे फोन कर वहां बुलाया जिसके बाद खाना खाने के बाद वे लौट आए।
पीड़िता ने बताया कि उस दिन वह डर और शर्म के कारण अपने मंगेतर को यह बात नहीं बता पायी लेकिन अगले दिन उसने इसके बारे में उसे बता दिया। हालांकि, इस बीच आरोपी वहां से भाग निकला।
पुलिस क्षेत्राधिकारी तुषार बोरा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर पीड़िता की चिकित्सा जांच करायी गयी है।
मामले की विवेचना अधिकारी सुमनलता ने बताया कि चिकित्सा जांच के बाद बुधवार देर शाम कोटद्वार न्यायालय में पीड़िता के बयान दर्ज कराए गए हैं।
उन्होंने बताया कि आरोपी की गिरफ़्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
भाषा
सं, दीप्ति, रवि कांत
रवि कांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.