scorecardresearch
Friday, 18 July, 2025
होमदेशउत्तराखंड : उधम सिंह नगर के किच्छा में मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, 52 लाख की हेरोइन जब्त

उत्तराखंड : उधम सिंह नगर के किच्छा में मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, 52 लाख की हेरोइन जब्त

Text Size:

देहरादून, आठ जुलाई (भाषा) उत्तराखंड के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में उधम सिंह नगर जिले के किच्छा क्षेत्र से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 52 लाख रुपये की हेरोइन बरामद की गयी है।

एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर ने मंगलवार को यहां बताया कि एसटीएफ की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (एनएनटीएफ) और उधम सिंह नगर जिला पुलिस ने तस्कर भगवान दास कालरा (62) को सोमवार शाम किच्छा में महिंद्रा फैक्ट्री के निकट एचपी पेट्रोल पंप के ठीक सामने स्थित मैदान से गिरफ्तार किया। उसके पास से 174.6 ग्राम हेरोइन बरामद की गयी। कालरा किच्छा का ही रहने वाला है।

भुल्लर के अनुसार, आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि वह हेरोइन की यह खेप क्षेत्र के लालपुर के रहने वाले अमन व दरऊ निवासी सावेज उर्फ समीर से लाया था और उसे वह नैनीताल जिले के हल्द्वानी के अर्जुन को बेचने वाला था।

उन्होंने बताया कि पूछताछ में कई अन्य नशा तस्करों के नाम की भी जानकारी मिली है जिन पर अलग से कार्रवाई की जाएगी।

भाषा

दीप्ति, रवि कांत रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments