scorecardresearch
Sunday, 26 October, 2025
होमदेशउत्तराखंड: बदरीनाथ में ‘देवभूमि सांस्कृतिक महोत्सव’ का समापन

उत्तराखंड: बदरीनाथ में ‘देवभूमि सांस्कृतिक महोत्सव’ का समापन

Text Size:

गोपेश्वर, 26 अक्टूबर (भाषा) उत्तराखंड के चमोली जिले स्थित बदरीनाथ में आयोजित ‘देवभूमि सांस्कृतिक महोत्सव 2025’ का रविवार को समापन हो गया।

महोत्सव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हुए।

भारतीय सेना एवं उत्तराखंड सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित महोत्सव में स्थानीय समुदायों और पर्यटकों की उत्साहपूर्ण सहभागिता देखने को मिली।

मुख्यमंत्री ने स्थानीय जनता, सेना और प्रशासन के समन्वय से हुए आयोजन को बेहद सफल बताया तथा कहा कि यह सीमांत क्षेत्रों में पर्यटन व आर्थिकी को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम कदम है।

उन्होंने कहा कि यह पहल ‘वाइब्रेंट विलेज’ कार्यक्रम के उद्देश्यों को मजबूती प्रदान करते हुए युवाओं और महिलाओं को आजीविका के नए अवसर उपलब्ध कराती है।

धामी ने कहा कि यह महोत्सव केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं बल्कि सर्दियों के मौसम में पर्यटन विकास, रोजगार सृजन, रिवर्स पलायन को बढ़ावा और सीमांत क्षेत्रों की अर्थव्यवस्था को सशक्त करने में सहायक सिद्ध होगा।

महोत्सव में स्कूली बच्चों ने पारंपरिक लोकनृत्य व गीतों की शानदार प्रस्तुति दी जबकि जिला प्रशासन व सेना द्वारा स्टाल और ‘नो योर आर्मी’ प्रदर्शनी लगायी गयी थी।

दो दिवसीय महोत्सव में मध्य कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता और उत्तर भारत क्षेत्र के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल डी.जी. मिश्रा भी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री ने बदरीनाथ मंदिर में दर्शन कर पूजा की।

भाषा सं दीप्ति जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments