scorecardresearch
Thursday, 14 August, 2025
होमदेशउत्तराखंड: देहरादून जिले के त्यूणी में 125 किलोग्राम डायनामाइट बरामद

उत्तराखंड: देहरादून जिले के त्यूणी में 125 किलोग्राम डायनामाइट बरामद

Text Size:

देहरादून, 11 जुलाई (भाषा) उत्तराखंड में पंचायत चुनाव से पहले देहरादून जिले के त्यूणी में पुलिस ने 125 किलोग्राम डायनामाइट बरामद कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने बताया कि त्यूणी में पुलिस ने बृहस्पतिवार को हिमाचल प्रदेश के पंजीकरण नंबर वाली एक ऑल्टो कार को जांच के लिए रोका।

उन्होंने बताया कि गाड़ी की तलाशी के दौरान उसमें पांच पेटियों में रखा 125 किलोग्राम डायनामाइट बरामद किया गया।

अधिकारी ने बताया कि कार में सवार लोग विस्फोटक पदार्थ के वैध होने का आवश्यक दस्तावेज नहीं दिखा पाए, जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया।

उन्होंने बताया कि विस्फोटक अधिनियम 1884 की धारा 3/7 के तहत मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।

अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हिमाचल प्रदेश में शिमला के रहने वाले रिंकू (37) व सुनील (38) और सिरमौर के रहने वाले रोहित (19) के रूप में हुर्ह है।

उत्तराखंड में 24 और 28 जुलाई को दो चरणों में पंचायत चुनाव होने हैं, जिसके मद्देनजर पुलिस प्रदेश में सघन जांच अभियान चला रही है।

भाषा दीप्ति जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments