ललितपुर (उप्र), 10 जनवरी (भाषा) ललितपुर जिले के सौजना कस्बे में एक महिला अपने दो बेटों के साथ मंगलवार को कुएं में कूद गई। चोट लगने और डूबने से महिला के छोटे बेटे की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
ललितपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि सौजना कस्बे के ठकरास मोहल्ले की रहने वाली महिला प्रीति (35) मंगलवार सुबह अपने दो बेटों अंश प्रताप (नौ) और अभय प्रताप (पांच) को लेकर कुएं में कूद गई। चोट लगने और पानी में डूबने से महिला के छोटे बेटे अभय प्रताप की मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि महिला के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया। चौधरी ने बताया कि महिला को हिरासत में लेकर उसे और उसके बड़े बेटे अंश प्रताप को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि तीन दिन पहले पड़ोस में बर्तन चोरी के मामले में महिला का पड़ोसी से विवाद हुआ था। इसके बाद परिजनों से भी विवाद हुआ। उन्होंने कहा कि आहत होकर महिला अपने दोनों बच्चों के साथ कुएं में कूद गई। एसपी ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भाषा सं आनन्द आशीष
आशीष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
