scorecardresearch
सोमवार, 12 मई, 2025
होमदेशउत्तर प्रदेश: बोरवेल में गिरने से तीन वर्षीय बच्चे की मौत

उत्तर प्रदेश: बोरवेल में गिरने से तीन वर्षीय बच्चे की मौत

Text Size:

मथुरा, 12 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के राया इलाके में सोमवार शाम को 70 फुट गहरे बोरवेल में गिरने से तीन वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, घटना राया थानाक्षेत्र के तिरवाया गांव की है।

पुलिस ने बताया कि अनूप सिंह का तीन वर्ष का बेटा रक्षित उर्फ भोला शाम के समय आंगन में खेल रहा था और खेलते-खेलते घर में ही बंद पडे बोरवेल में गिर गया।

पुलिस के अनुसार, बच्चे के रोने की आवाज सुनकर घर के लोगों ने तुरंत ही पुलिस व दमकल विभाग को इसकी सूचना दी।

थाना प्रभारी अजय कौशल ने बताया कि दमकल कर्मियों के पहुंचने से पहले ही पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से बच्चे को बोरवेल से निकाल कर स्थानीय अस्पताल पहुंचा दिया था।

उन्होंने बताया कि बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में बच्चे की मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की है।

भाषा सं सलीम जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments