ठाणे, 24 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के मामले में वांछित एक आरोपी को रविवार को महाराष्ट्र के भिवंडी शहर से गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
आरोपी सुधीर केसरवानी के खिलाफ जॉर्ज टाउन पुलिस थाने, आयुक्त कार्यालय-प्रयागराज में गबन का एक मामला दर्ज किया गया था।
केसरवानी को पुलिस उपाधीक्षक शैलेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम ने ठाणे जिले के भिवंडी के शांति नगर इलाके में एक होटल से गिरफ्तार किया।
पूछताछ के दौरान, केसरवानी ने स्वीकार किया कि वह 2016 से अपने साथी नीरज जायसवाल के साथ एक निर्माण कंपनी में एजेंट के रूप में काम कर रहा था। पुलिस ने बताया कि जाली दस्तावेजो के जरिए दोनों ने कथित तौर पर कंपनी से लगभग 6.40 करोड़ रुपये का गबन किया।
प्राथमिकी के अनुसार, केसरवानी ने 75 लाख रुपये तो लौटा दिए, लेकिन बाकी रकम नहीं चुका पाया।
उत्तर प्रदेश की एक अदालत ने महाराष्ट्र में छिपे आरोपी के खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।
भिवंडी की एक अदालत ने केसरवानी को उप्र एसटीएफ की ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार, केसरवानी के खिलाफ प्रयागराज के विभिन्न थानों में गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
भाषा रवि कांत रवि कांत शफीक
शफीक
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.