scorecardresearch
मंगलवार, 27 मई, 2025
होमदेशउत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय, मुरादाबाद अब गुरु जम्भेश्वर राज्य विश्वविद्यालय होगा

उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय, मुरादाबाद अब गुरु जम्भेश्वर राज्य विश्वविद्यालय होगा

Text Size:

लखनऊ, 11 जून (भाषा) मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय, मुरादाबाद का नाम परिवर्तित कर गुरु जम्भेश्वर राज्य विश्वविद्यालय, मुरादाबाद किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी।

सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने मंगलवार को यहां पत्रकारों को बताया कि मंत्रिमंडल ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय, मुरादाबाद का नाम परिवर्तित कर गुरु जम्भेश्वर राज्य विश्वविद्यालय, मुरादाबाद किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

उनका कहना था कि तद्नुसार उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम, 1973 एवं उसकी अनुसूची में यथास्थान संशोधन हेतु उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक 2024 को राज्य विधान मण्डल में पेश किये जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है।

भाषा आनन्द राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments