scorecardresearch
Wednesday, 6 November, 2024
होमदेशUP के गाजियाबाद में स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट का खुलासा, 60 महिलाओं समेत 39 पुरुष गिरफ्तार

UP के गाजियाबाद में स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट का खुलासा, 60 महिलाओं समेत 39 पुरुष गिरफ्तार

डीसीपी विवेक कुमार ने बताया कि पुलिस को स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाने की शिकायत मिली थी, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई थी.

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में विभिन्न स्पा सेंटरों पर की गई छापेमारी में 60 महिलाओं सहित 99 लोगों को पकड़ा गया है. पुलिस ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी.

पुलिस के मुताबिक, पैसिफिक मॉल स्थित 8 स्पा सेंटरों पर बुधवार को छापेमारी की गई और 60 महिलाओं समेत 39 पुरुषों को हिरासत में लिया गया. डीसीपी विवेक कुमार ने बताया कि पुलिस को स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाने की शिकायत मिली थी, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई थी.

डीसीपी कुमार ने कहा, “60 महिलाओं और 39 पुरुषों को हिरासत में लिया गया है और हम आगे की जांच कर रहे हैं.”

उन्होंने कहा कि संबंधित स्पा सेंटर के सभी प्रबंधकों और मालिकों के खिलाफ अनैतिक व्यापार रोकथाम अधिनियम 1950 की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है.

बता दें कि इससे पहले अप्रैल में यूपी के कानपुर स्थित नजीराबाद थाना क्षेत्र के एक कॉम्प्लेक्स में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भी भंडाफोड़ किया गया था और 13 कॉलगर्ल समेत 7 पुरुषों को गिरफ्तार किया गया था.

जांच में आगे पता चला था कि स्पा सेंटर के मालिक ने पूरा का पूरा कॉम्प्लेक्स ही किराए पर ले रखा था और स्पा सेंटर के नाम पर सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था.


यह भी पढ़ें: 3 देशों की यात्रा से लौटे PM मोदी का हुआ भव्य स्वागत, कहा- दुनिया आज जानना चाहती है कि भारत क्या सोचता है


share & View comments