नोएडा, 19 सितंबर (भाषा) शेयर बाजार में निवेश पर मुनाफा दिलाने का झांसा देकर एक सेवानिवृत्त कर्नल और उनकी पत्नी से कथित तौर पर 1.4 करोड़ रुपये ठग लिए गए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस उपायुक्त (साइबर क्राइम) प्रीति यादव ने शुक्रवार को बताया कि पीड़ित कर्नल प्रदीप कुमार (सेवानिवृत्त) ने साइबर अपराध थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि एक मई को फेसबुक पर प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री के वीडियो देखते समय उन्हें एक लिंक मिला, जिस पर क्लिक करने के बाद शेयर बाजार में निवेश से मोटा मुनाफा कमाने का दावा किया गया।
यादव के अनुसार, ‘ठगों ने उन्हें एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा, जहां उन्हें और उनकी पत्नी को शेयर व्यापार का फर्जी प्रशिक्षण दिया गया और विभिन्न स्टॉक कंपनियों के बारे में जानकारी दी गई। शुरुआती निवेश के तौर पर 25,000 रुपये जमा कराने के बाद उन्हें कथित तौर पर 32 लाख रुपये निवेश करने के लिए उकसाया गया।
उन्होंने बताया कि ठगों ने एक फर्जी ट्रेडिंग ऐप के माध्यम से पीड़ित को करीब चार करोड़ रुपये के मुनाफे की जानकारी दी। इसके बाद पैसे निकालने के नाम पर उनसे विभिन्न प्रकार के टैक्स और शुल्क जमा कराने को कहा गया।
यादव ने बताया कि ठगों ने इसी प्रकार झांसा देकर कुल 1.4 करोड़ रुपये अपने खातों में स्थानांतरित करवा लिए। रकम निकालने के बाद पीड़ित को व्हाट्सएप ग्रुप से हटाकर संपर्क बंद कर दिया गया।’
पुलिस मामला दर्ज कर लिया है और साइबर अपराध शाखा जांच में जुटी है।
भाषा सं मनीषा सुमित
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.