सोनभद्र (उप्र), दो सितंबर (भाषा) सोनभद्र जिले के पिपरी थाना क्षेत्र से एक छह वर्षीय बच्ची का अपहरण करने के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने बताया कि रविवार को पिपरी थाना क्षेत्र में एक बच्ची के अपहरण की शिकायत दर्ज की गई थी।
उन्होंने बताया कि सोमवार को सूचना के आधार पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के धौकी नाला के पास घेराबंदी कर आरोपी चंद्रेश कुमार को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन अपने आप को घिरता देख आरोपी ने पुलिस बल पर गोली चला दी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के दाहिने पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया।
उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया कि अपहृत बच्ची को पुलिस ने रविवार को ही बरामद कर लिया था। आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा, एक कारतूस और दो खोल बरामद किए गए हैं।
भाषा सं जफर मनीषा खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.