scorecardresearch
सोमवार, 5 मई, 2025
होमदेशउत्तर प्रदेश: गुणवत्तापरक शिक्षा उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभा रहा ‘ऑपरेशन कायाकल्प’

उत्तर प्रदेश: गुणवत्तापरक शिक्षा उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभा रहा ‘ऑपरेशन कायाकल्प’

Text Size:

लखनऊ, 16 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश में वर्ष 2018 में ‘ऑपरेशन कायाकल्प’ की शुरुआत के बाद से विद्यालयों में बड़े सुधार देखने को मिले हैं। बुधवार को यहां जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी।

बयान के मुताबिक, बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश में शुरू की गई योजना का उद्देशय प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों का कायाकल्प करना था।

इस योजना के तहत, 19 प्रमुख बुनियादी ढांचों के मापदंडों के आधार पर विद्यालयों का कायापलट किया जा रहा है, जिसमें स्वच्छ पेयजल, कार्यात्मक शौचालय, चारदीवारी, सुरक्षित भवन और उचित बैठने की व्यवस्था जैसी आवश्यक सुविधाएं शामिल हैं।

बयान के मुताबिक, इस परिवर्तन के माध्यम से न केवल विद्यालयों को आदर्श शैक्षणिक संस्थानों के रूप में विकसित किया जा रहा है, बल्कि ग्राम सभाओं में सबसे अनुकरणीय भवन भी बन रहे हैं।

विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2018 से लेकर अब तक प्रदेश में 19 मानकों में से 18 मानकों पर 80 प्रतिशत से अधिक सफलतापूर्वक कार्य पूरे किये जा चुके हैं।

आंकड़ों के मुताबिक, स्वच्छ पेयजल आपूर्ति, शौचालय, ब्लैकबोर्ड और परिसर विद्युतीकरण जैसे नौ मानकों पर 100 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया जा चुका है, जबकि आठ मानकों पर 94 प्रतिशत से अधिक की लक्ष्य प्राप्ति की जा चुकी है।

बेसिक शिक्षा विभाग की रिपोर्ट में बताया गया कि 2018 की तुलना में स्कूल फर्नीचर आपूर्ति में बड़ी प्रगति हुई है, जो 19 प्रतिशत से बढ़कर 65 प्रतिशत हो गई है।

रिपोर्ट के मुताबिक, स्वच्छ पेयजल सुविधाएं, जो 2018 में 67 प्रतिशत थीं, अब 100 फीसदी तक पहुंच गयी है।

रिपोर्ट में बताया गया कि टाइलयुक्त शौचालय निर्माण, जो 2018 में सिर्फ 21 प्रतिशत था, मार्च 2025 तक 91 प्रतिशत तक पहुंच गया।

रिपोर्ट के अनुसार, परिषदीय विद्यालयों के परिसर में गेट युक्त चारदीवारी का निर्माण और रसोई घर का नवीनीकरण जैसे मानकों पर क्रमशः 98 और 94 प्रतिशत लक्ष्यों को सफलतापूर्वक पूरा किया जा चुका है।

भाषा राजेंद्र जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments