scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशUP के बदायूं में गोहत्या के आरोप में गिरफ्तार 11 लोगों पर NSA लगाने की सिफारिश

UP के बदायूं में गोहत्या के आरोप में गिरफ्तार 11 लोगों पर NSA लगाने की सिफारिश

पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन ने आरोपियों पर एनएसए लगाने की सिफारिश की है जिन्हें इसी माह के प्रारंभ में पकड़ा गया था. उनके अनुसार प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है और मंजूरी के लिए राज्य सरकार के पास रिपोर्ट भेजी गयी है.

Text Size:

बदायूं : बदायूं जिला प्रशासन ने कथित गोहत्या के सिलसिले में गिरफ्तार 11 लोगों पर कठोर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लगाने की सिफारिश की है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन ने आरोपियों पर एनएसए लगाने की सिफारिश की है जिन्हें इसी माह के प्रारंभ में पकड़ा गया था. उनके अनुसार प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है और मंजूरी के लिए राज्य सरकार के पास रिपोर्ट भेजी गयी है.

अधिकारियों के अनुसार आठ अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के बिनावर थानाक्षेत्र में एक गांव के समीप गन्ने के खेत में गोहत्या करते हुए 11 लोग गिरफ्तार किये गये थे. आरोपियों को अदालत में पेश किया गया और फिर उन्हें जेल भेज दिया गया था.

share & View comments