लखनऊ, 26 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद एक लाख रुपये के इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया।
राज्य सरकार ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि जुबैर उर्फ कालिया गोरखपुर जिले में हत्या और कथित गोहत्या के मामले में वांछित था।
बयान में कहा गया कि शुक्रवार को पुलिस ने उसे रामपुर के गंज थाना क्षेत्र में चाकू चौक से मंडी जाते समय रोका। मुठभेड़ में जुबैर घायल हो गया। उसे इलाज के लिए रामपुर जिला अस्पताल भेजा गया है।
बयान में कहा गया है कि इस घटना में सब-इंस्पेक्टर राहुल जादौन और कांस्टेबल संदीप कुमार भी घायल हो गए।
भाषा आशीष वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.