scorecardresearch
रविवार, 18 मई, 2025
होमदेशउत्तर प्रदेश: कौशांबी पुलिस ने ट्रेलर चालक की हत्या के आरोपी को मुठभेड़ में मार गिराया

उत्तर प्रदेश: कौशांबी पुलिस ने ट्रेलर चालक की हत्या के आरोपी को मुठभेड़ में मार गिराया

Text Size:

कौशांबी (उप्र) 18 मई (भाषा) कौशांबी जिले की कोखराज थाना पुलिस ने दो दिन पहले अपने साथियों के साथ चार करोड़ रुपये कीमत के तांबे का तार लूटने के लिए ट्रेलर चालक की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी को मुठभेड़ में मार गिराया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार बदमाशों से मुठभेड़ शनिवार की रात हुई और मारे गये व्यक्ति की पहचान जौनपुर के निवासी संतोष उर्फ राजू (38) के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार राजू ने दो दिन पहले अपने दो साथियों के साथ गुजरात के वलसाड जिले से चार करोड़ रुपए कीमत के तांबे की तार लाद कर प्रयागराज जा रहे ट्रेलर चालक की ट्रेलर में लदे तार की चोरी की नीयत से गोली मारकर हत्या कर दी थी।

पुलिस के अनुसार शुक्रवार की रात कोखराज थाना क्षेत्र के कसिया गांव के सामने सर्विस रोड पर एक युवक का शव पड़ा मिला था, जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई थी। पुलिस ने बताया कि बाद में कोखराज थाना क्षेत्र से सूचना मिलने के बाद एक व्यक्ति वहां पहुंचा और बताया कि शव उसके भाई साबरमल मीणा (40) का है। मीणा राजस्थान के अजमेर का निवासी था।

पुलिस ने कहा कि मीणा ट्रेलर का मालिक था तथा वह स्वयं ट्रेलर चलाता था।

पुलिस के अनुसार वह गुजरात के वलसाड जिले से रेलवे के उपयोग के लिए चार करोड़ रुपये कीमत का तांबे का तार लाद कर प्रयागराज जा रहा था।

पुलिस ने बताया कि दो दिन पहले तक मीणा की अपने घर वालों से बातचीत हुई थी और उसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया था।

मृतक के भाई सागर मीणा की तहरीर के आधार पर पुलिस मामला दर्ज करके जांच में जुटी है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश कुमार ने बताया कि शनिवार देर रात लगभग एक बजे पुलिस को सूचना मिली कि राष्ट्रीय राजमार्ग थाना क्षेत्र में स्थित ककोढ़ा गांव के सामने एक कार में पांच व्यक्ति बातचीत कर रहे हैं और वहीं पर तांबे के तार से लदा ट्रेलर भी खड़ा था।

पुलिस ने वहां पहुंचकर पांचों को हिरासत में ले लिया था, जिनमें से चार व्यक्ति लूटे गए चार करोड़ रुपये के तांबे के तार का आधे दाम यानी दो करोड़ में सौदा करने वाले थे।

पुलिस ने चारों का नाम-पता नहीं बताया है जबकि पांचवा व्यक्ति ट्रेलर चालक साबरमल मीणा की गोली मारकर हत्या करने तथा ट्रेलर में लदे तांबे के तार लूटने का आरोपी है।

आरोपी राजू (38) जौनपुर का निवासी था।

एसपी ने बताया कि राजू ने पुलिस को बताया कि ट्रेलर चालक की हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्तौल उसने ककोढ़ा गांव के पास सड़क किनारे झाड़ियां में फेंक दी थी। पुलिस उसे लेकर पिस्तौल बरामद करने जा रही थी तभी आरोपी ने पुलिस टीम पर गोली चला दी।

एसपी ने बताया कि थाना प्रभारी चंद्र भूषण मौर्य व एक उपनिरीक्षक को गोली लगी लेकिन दोनों ने बुलेट प्रूफ जैकेट पहन रखी थी, इस वजह से उन्हें कोई चोट नहीं लगी।

कुमार ने बताया कि पुलिस की जवाबी गोलीबारी में आरोपी राजू के सीने में गोलियां लगी और उसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि ट्रेलर चालक की हत्या में शामिल राजू के दो अन्य साथियों का नाम पता मालूम हो गया है और शीघ्र उनकी भी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

भाषा सं आनन्‍द

सिम्मी जोहेब

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments