कौशांबी, 11 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में पारिवारिक कलह की वजह से पति ने धारदार हथियार से गला रेतकर पत्नी की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
क्षेत्राधिकारी (सिराथू) सत्येंद्र तिवारी ने बताया कि कोखराज थानाक्षेत्र के नौढ़िया गांव निवासी फूलचंद सरोज के पांच बच्चे है, जिसमें से दो बेटियों की शादी हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि सरोज के तीन बेटे दीपू (12), दिलीप (11) और राहुल (10)दोपहर के समय घर के बाहर खेल रहे थे कि तभी आरोपी घर के अंदर पहुंचा और अपनी पत्नी फूलमती देवी (40) कि पिटाई की।
अधिकारी ने बताया कि इसके बाद आरोपी ने धारदार हथियार से पत्नी के गले व पेट पर कई वार किये और वहां से भाग निकला।
उन्होंने बताया कि घर के बाहर खेल रहे बच्चों ने पिता को भागते देखा, जिसके बाद वे घर के अंदर गये और अपनी मां को तड़पते हुए देखा।
मृतका के बच्चों ने बताया कि उनके माता-पिता के बीच आए दिन झगड़ा और विवाद होता रहता था।
अधिकारी ने बताया कि मृतका के बेटे दीपू की शिकायत पर फूलचंद के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
उन्होंने बताया कि आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है।
भाषा सं राजेंद्र जितेंद्र
जितेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.