scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशमहाकुम्भ के लिए देश-विदेश में रोड शो आयोजित करेगी उत्तर प्रदेश सरकार

महाकुम्भ के लिए देश-विदेश में रोड शो आयोजित करेगी उत्तर प्रदेश सरकार

Text Size:

लखनऊ, 22 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुम्भ-2025 के लिये देश-विदेश में भव्य रोड शो आयोजित करने का फैसला किया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। इनमें महाकुम्भ-2025 के लिए देश के तमाम बड़े शहरों और विदेशों में भव्य रोड शो के आयोजन के प्रस्ताव को सरकार ने मंजूर कर लिया है।

इसके अलावा महाकुम्भ के लिए 220 वाहनों की खरीद का रास्ता भी साफ हो गया है।

बता दें कि 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में भव्य महाकुम्भ का आयोजन हो रहा है। सनातन धर्म के इस सबसे बड़े उत्सव को भव्य बनाने को लेकर उप्र सरकार मिशन मोड में जुटी हुई है।

शुक्रवार को लोकभवन में कैबिनेट मंत्री ए के शर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में भव्य महाकुम्भ का आयोजन हो रहा है।

भाषा

जफर, मनीष, रवि कांत रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments