scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशयूपी में दलित किशोरी के साथ बलात्कार और जबरन धर्म परिवर्तन का मामला आया सामने, आरोपी गिरफ्तार

यूपी में दलित किशोरी के साथ बलात्कार और जबरन धर्म परिवर्तन का मामला आया सामने, आरोपी गिरफ्तार

दर्ज किए गए एफआईआर के मुताबिक घटना शुक्रवार रात दस बजे की है. 17 साल की एक दलित लड़की को दूसरे समुदाय का 23 वर्षीय युवक राजू अंसारी अपहरण कर अपने घर ले गया था और उसने उसके साथ बलात्कार किया था.

Text Size:

फतेहपुर: फतेहपुर जिले में 17 वर्षीय एक दलित लड़की से कथित रूप से बलात्कार करने और उस पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव डालने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है.

ललौली थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संदीप कुमार तिवारी ने मंगलवार को बताया कि 17 साल की लड़की को ‘प्रेम जाल में फंसाकर अपहरण के बाद उससे बलात्कार करने और उस पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव डालने’ का यह मामला चार दिन पहले सामने आया था और इस संबंध में एफआईआर 14 मार्च (रविवार) को दर्ज कराई गई.

उन्होंने एफआईआर के हवाले से बताया, ‘यह घटना शुक्रवार रात करीब 10 बजे की है. दलित वर्ग की 17 साल की एक लड़की को दूसरे समुदाय का 23 वर्षीय युवक राजू अंसारी अपहरण कर अपने घर ले गया था और उसने उसके साथ बलात्कार किया था. किशोरी के परिजनों को शनिवार सुबह करीब छह बजे आरोपी के घर से लड़की मिली.’

एसएचओ ने बताया, ‘परिजनों ने 3/5 धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम की धारा समेत विभिन्न धाराओं के अंतर्गत रविवार को एफआईआर दर्ज करवाई है.’

तिवारी ने बताया कि अंसारी को सोमवार शाम उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया और लड़की को चिकित्सीय जांच के लिए सरकारी अस्पताल भेजा जा रहा है.


यह भी पढ़ेंः SC ने धर्मांतरण कानून से जुड़े मामलों को इलाहाबाद HC से ट्रांसफर करने से किया इनकार


 

share & View comments