scorecardresearch
Monday, 28 July, 2025
होमदेशउत्तर प्रदेश चुनाव : 22 करोड़ रुपये की शराब व मादक पदार्थ जब्त

उत्तर प्रदेश चुनाव : 22 करोड़ रुपये की शराब व मादक पदार्थ जब्त

Text Size:

लखनऊ, 18 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लागू आचार संहिता के अनुपालन के तहत करीब 22 करोड़ रुपये मूल्य की शराब तथा अन्य मादक पदार्थ जब्त किये गये हैं।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने मंगलवार को बताया कि आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने के लिये की जा रही कार्रवाई के तहत प्रदेश में अब तक 8.27 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य की 3,63,788 लीटर शराब जब्त की गयी है। इसके अलावा 13.68 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य का 4820 किलोग्राम गांजा भी जब्त किया गया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस की कार्रवाई में अब तक 4.88 करोड़ रूपये से अधिक की नकदी भी बरामद की गयी है। साथ ही पुलिस द्वारा अब तक 10.62 लाख रुपये से अधिक मूल्य की 1.207 किलोग्राम की बहुमूल्य धातु भी बरामद की गयी है।

शुक्ला ने बताया कि सार्वजनिक एवं अन्य स्थानों से अब तक कुल 42,51,573 बैनर, पोस्टर तथा अन्य प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी हैं। पुलिस विभाग द्वारा अब तक 5,84,173 लाइसेंसी हथियार जमा कराये गये हैं तथा 660 लाइसेंस को निरस्त किया गया है। इसी प्रकार अपराध प्रक्रिया संहिता के तहत कार्रवाई करते हुये 18,99,408 लोगों को पाबन्द किया गया है।

भाषा सलीम अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments