scorecardresearch
Sunday, 17 August, 2025
होमदेशउत्तर प्रदेश : इलाज में लापरवाही से बुजुर्ग महिला की मौत, जांच के आदेश

उत्तर प्रदेश : इलाज में लापरवाही से बुजुर्ग महिला की मौत, जांच के आदेश

Text Size:

बलिया, 25 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के बलिया जिले स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कथित तौर पर चिकित्सकीय लापरवाही और ऑक्सीजन नहीं मिलने से 95 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला की मौत के संबंध में जिला प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

दोकटी थानाक्षेत्र में बाबू के शिवपुर गांव के निवासी उदित पाठक ने संवाददाताओं को बताया कि वह अपनी मां कृष्णमुनी पाठक (95) को सांस लेने में दिक्कत होने पर बुधवार रात को सोनबरसा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचा।

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में बिजली नहीं थी और वहां आपात चिकित्सा के लिए तैनात डॉ. काजिम अली कार्यालय के बजाए अपने आवास पर थे।

अधिकारी ने बताया कि सूचित किये जाने के करीब 20 मिनट बाद पहुंचे डॉ. काजिम अली ने मरीज की जांच करने के बाद ऑक्सीजन देने को कहा लेकिन बिजली नहीं होने की वजह से ‘ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन’ को चालू नहीं किया जा सका।

उन्होंने बताया कि इन्वर्टर भी चार्ज नहीं होने के बाद चिकित्सक मरीज को अपने आवास पर लेकर गए और एक मशीन से ऑक्सीजन देने का प्रयास किया।

पाठक ने बताया, “इस बीच पाठक की मां की हालत गंभीर हो गई, जिसके बाद चिकित्सक ने मरीज को जिला अस्पताल के लिए स्थानांतरित कर दिया।।”

पाठक ने आरोप लगाया कि जिला अस्पताल ले जाते समय एंबुलेंस में उनकी मां की मौत हो गई।

जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मामले पर संज्ञान लेते हुए बैरिया के उपजिलाधिकारी को तत्काल जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है।

उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट मिलने पर मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

भाषा सं राजेंद्र मनीषा जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments