scorecardresearch
Wednesday, 8 May, 2024
होमदेशउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘सिविल सेवा दिवस’ की बधाई और शुभकामना दी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘सिविल सेवा दिवस’ की बधाई और शुभकामना दी

Text Size:

लखनऊ, 21 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सिविल कार्मिकों को ‘‘सिविल सेवा दिवस’’ की बधाई और शुभकामना देते हुए उनसे पूर्ण समर्पण और परिश्रम के साथ कर्तव्य पथ पर गतिशील रहने की अपेक्षा की है।

योगी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘ सभी कर्तव्यनिष्ठ सिविल कार्मिकों को सिविल सेवा दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!’’

उन्होंने कहा, ‘‘ इस शुभ अवसर पर कामना है कि आप सभी पूर्ण समर्पण और परिश्रम के साथ अपने कर्तव्य पथ पर सदा गतिशील रहें।’’

योगी ने उन्हें प्रेरित करते हुए कहा, ‘‘ विकसित उत्तर प्रदेश के संकल्प की सिद्धि में आप सभी की भूमिका महत्वपूर्ण है।’’

भारत सरकार ने वर्ष 2006 से प्रत्येक वर्ष 21 अप्रैल को ‘सिविल सेवा दिवस’ मनाने की शुरुआत की। इसे सिविल स्वयंसेवकों को नागरिकों के लिए समर्पित करने, लोकसेवा तथा कार्य में बेहतरी के लिए उनको प्रेरित करने के लिए मनाया जाता है।

भाषा आनन्द नेत्रपाल खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments