(तस्वीरों सहित)
लखनऊ, चार मई (भाषा) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को जनता दर्शन कार्यक्रम में फरियादियों से मुलाकात कर उनकी शिकायतें और समस्याएं सुनी तथा अधिकारियों को उनके निस्तारण के आदेश दिये।
राज्य सरकार द्वारा यहां जारी एक बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान 60 से अधिक फरियादियों से मुलाकात की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के हर नागरिकों के चेहरे पर खुशहाली लाना ही सरकार की प्राथमिकता है और सरकार इसके लिए पहले दिन से ही कार्य कर रही है।
बयान के मुताबिक जनता दर्शन कार्यक्रम में पुलिस, राजस्व, चिकित्सा सहायता, वृद्धावस्था पेंशन, सड़क निर्माण समेत अनेक मामले आये। फरियादियों के प्रार्थना पत्र लेकर मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया।
जनता दर्शन में कई पीड़ित लोग अपने परिवार के साथ पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने इस दौरान बच्चों को दुलारा, उनकी शिक्षा के बारे में जानकारी ली और चॉकलेट भी दी।
भाषा सलीम खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.