scorecardresearch
Monday, 11 August, 2025
होमदेशउत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राहुल गांधी के दावे को खारिज किया

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राहुल गांधी के दावे को खारिज किया

Text Size:

लखनऊ, सात अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इन आरोपों को खारिज कर दिया कि कुछ मतदाता उत्तर प्रदेश और दूसरे राज्यों दोनों में पंजीकृत हैं।

उन्होंने इन आरोपों को ‘‘तथ्यात्मक रूप से गलत’’ बताया।

इससे पहले, राहुल गांधी ने दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन किया जिसमें उन्होंने दो व्यक्तियों – आदित्य श्रीवास्तव और विशाल सिंह – का हवाला देते हुए कहा कि ये दोनों अलग-अलग राज्यों में मतदाताओं के रूप में पंजीकृत हैं।

उन्होंने दावा किया कि दोनों के नाम उत्तर प्रदेश के लखनऊ व वाराणसी के साथ-साथ मुंबई और बेंगलुरु के निर्वाचन क्षेत्रों समेत कई स्थानों की मतदाता सूची में शामिल हैं।

उत्तर प्रदेश के सीईओ कार्यालय ने ‘एक्स’ पर साझा किए गए एक बयान में कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि राहुल गांधी ने निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से प्राप्त 16 मार्च, 2025 के आंकड़ों का जिक्र किया है।

हालांकि, सीईओ ने स्पष्ट किया कि सात अगस्त को किए गए एक नए सत्यापन से पता चला है कि दोनों व्यक्ति फिलहाल केवल बेंगलुरु (शहरी) के महादेवपुरा निर्वाचन क्षेत्र में पंजीकृत हैं।

सीईओ ने बयान में कहा, ‘‘ये नाम उत्तर प्रदेश के विधानसभा क्षेत्र संख्या 173 (लखनऊ पूर्व) और 390 (वाराणसी कैंट) की मतदाता सूची में नहीं पाए गए।’’

सीईओ ने कहा, ‘‘इसलिए, उत्तर प्रदेश से संबंधित प्रस्तुत तथ्य गलत पाए गए हैं।’’

भाषा जोहेब धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments