scorecardresearch
Wednesday, 24 September, 2025
होमदेशउत्तर प्रदेश: बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्रधानाध्यापक ने पीटा, निलंबित

उत्तर प्रदेश: बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्रधानाध्यापक ने पीटा, निलंबित

Text Size:

सीतापुर (उप्र), 23 सितंबर (भाषा) बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीईओ) अखिलेश प्रताप सिंह पर मंगलवार शाम उनके ही कार्यालय में एक प्रधानाध्यापक ने कथित तौर पर हमला कर दिया। यह हमला सीतापुर जिले के महमूदाबाद क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नदवा के प्रधानाध्यापक ने किया।

हमले के बाद मीडिया से बात करते हुए बीईओ ने कहा कि प्रधानाध्यापक बृजेंद्र वर्मा उनके विद्यालय की एक सहायक शिक्षिका को परेशान कर रहे थे। शिकायत मिलने के बाद वर्मा को स्पष्टीकरण के लिए बीईओ कार्यालय सीतापुर बुलाया गया था।

बीईओ अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि उन्होंने प्रधानाध्यापक और सहायक शिक्षिका दोनों को आमने-सामने खड़ा करके मामले की सुनवाई शुरू की।

बीईओ ने कहा, ‘जब वहां मौजूद सभी लोगों ने कहा कि प्रधानाध्यापक दोषी हैं, तो वह अचानक भड़क गए और अपनी बेल्ट निकालकर मुझ पर हमला कर दिया।’

सिंह ने बताया कि वहां मौजूद लोगों ने तुरंत हमलावर शिक्षक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल, आरोपी प्रधानाध्यापक बृजेंद्र वर्मा को बीईओ ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

भाषा सं जफर आशीष

आशीष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments