scorecardresearch
गुरूवार, 8 मई, 2025
होमदेशउत्तर प्रदेश पुरातत्व विभाग ने मनहर खेड़ा किले को अपने अधीन लेने के लिए पहल की

उत्तर प्रदेश पुरातत्व विभाग ने मनहर खेड़ा किले को अपने अधीन लेने के लिए पहल की

Text Size:

मुजफ्फरनगर (उप्र), 29 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश पुरातत्व विभाग अपनी सलाहकार समिति की सिफारिशों पर शामली जिले के जलालाबाद में ऐतिहासिक मनहर खेड़ा किले को अपने अधीन लेने के प्रस्ताव की समीक्षा कर रहा है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

शामली के उप जिलाधिकारी (एसडीएम) हामिद हुसैन ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘पुरातत्व विभाग ने प्रस्ताव पर आगे बढ़ने के लिए अधिकारियों से राजस्व दस्तावेज मांगे थे। संबंधित दस्तावेज पुरातत्व विभाग को भेज दिए गए हैं।’’

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश पुरातत्व विभाग की निदेशक रेणु द्विवेदी ने हाल में शामली जिला प्रशासन को एक पत्र भेजकर किले को राष्ट्रीय धरोहर स्थल के रूप में नामित करने के प्रस्ताव के तहत किले से संबंधित राजस्व दस्तावेज मांगे।

किले में वर्तमान में कई परिवार रहते हैं, जिसमें थाना भवन निर्वाचन क्षेत्र से राष्ट्रीय लोक दल के विधायक अशरफ अली खान का आवास भी शामिल है। किले को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने की मांग विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कार्यकर्ताओं ने की थी। कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक ज्ञापन भी सौंपा था, जिसमें राज्य से किले को सांस्कृतिक और ऐतिहासिक स्थल के रूप में संरक्षित करने का आग्रह किया गया था।

बाद में, उत्तर प्रदेश पुरातत्व सलाहकार समिति ने किले का सर्वेक्षण किया। इसकी सिफारिश के आधार पर, विभाग अब किले के अधिग्रहण पर विचार कर रहा है।

भाषा सं आनन्द सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments