लखनऊ: उत्तर प्रदेश का आगरा जिला कोरोनावायरस का सबसे बड़ा हाॅटस्पाॅट बनता जा रहा है. अब तक यहां 83 मामले सामने आए हैं. गुरुवार को 19 नए मामले सामने आए जो यूपी के किसी भी एक शहर में सबसे अधिक है. इससे पहले यूपी में नोएडा सबसे बड़ा हाॅटस्पाॅट था लेकिन अब आगरा हो गया है. कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते ताजनगरी के हालात चिंताजनक हो गए हैं. 83 पाॅजिटिव मामलों में 43 तबलीगी जमात से जुड़े हैं.
डीएम और सीएमओ ऑफिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आगरा में गुरुवार को 19 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई. इनमें छह मामले पारस अस्पताल से हैं जहां कोरोना पॉजिटिव महिला का इलाज हुआ था. वहीं इसके अलाव पांच मामले जमात से जुड़े हैं और आठ अन्य लोगों के हैं. अस्पताल में केस मिलने के बाद पूरे अस्पताल को हाॅटस्पाॅट घोषित कर बैरिकेडिंग कर दी गई है.
#AgraUpdates
1. Total #Covid19 positives- 84
2. Active #Covid19 cases – 75
3. Tablighi Jamaat’s and there direct contact – 43
4. ParasHospital is new the new hotspot with six new cases thereEach #ContactTracing and surveillance team review done with @IpsBablooKumar https://t.co/2p310xsfZh pic.twitter.com/02FSnvVTve
— Prabhu N Singh (@PrabhuNs_) April 9, 2020
आगरा में 4 निजी अस्पतालों के 300 लोगों की जांच कराई गई है जिनमें 8 कर्मचारी और उनके तीन परिजन सहित 11 कोविड-19 पाॅजिटिव मिले हैं. ऐसे में सभी को क्वारेंटाइन कर दिया गया है.
कैसे आगरा में फैला वायरस
बता दें कि 3 मार्च को आगरा में कोरोनावायरस का पहला मामला सामने आया था. जूता कारोबारी के दो बेटे इटली से लौटे जिनसे परिवार के तीन अन्य सदस्य समेत 5 संक्रमित हुए थे. वहीं इसके बाद एक निजी संचालक का बेटा पाॅजिटिव पाया गया था जिससे पिता को भी संक्रमण हो गया था. इसी तरह यहां के कमला नगर इलाके में एक एनआरआई से नीदरलैंड से लौटने पर 76 साल की दादी को संक्रमण हुआ जिनकी बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. उनका यहां के मेडिकल काॅलेज में उपचार चल रहा था वहीं उस एनआरआई के माता-पिता को भी कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है. उनका भी उपचार चल रहा है.
यह भी पढ़ें: कोविड-19 मुसलमानों को अनौपचारिक सेक्टर की नौकरियों से बाहर करने का एक बहाना, अगला चरण नस्लभेदी होगा
वहीं 83 मामलों में 43 तबलीगी जमात से जुड़े हुए हैं. इस सिलसिले में प्रशासन ने आगरा में तमाम मस्जिदों में जमात के लोगों को ढूंढ़कर जांच कराई. उनमें 28 लोग निजामुद्दीन मरकज़ में भी गए थे. उनके संपर्क में आए हुए भी कई लोगों की जांच हुई जिनमें कुछ कोरोना के चपेट में भी आ गए.
अस्पताल समेत 22 हाॅटस्पाॅट सील
लगातार बढ़ रहे कोरोना के प्रकोप के बाद आगरा के 22 इलाकों को पूरी तरह सील कर दिया गया है. इनमें अधिकतर वही इलाके हैं जहां कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. इनमें पारस अस्पताल को भी शामिल किया गया है. पारस अस्पताल, भगवान टाॅकीज के आसपास बैरिकेडिंग लगाकर पूरा इलाका सील कर दिया गया है. इन सभी 22 इलाकों में ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही है.