महाकुंभ नगर, 22 जनवरी (भाषा) प्रयागराज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में उत्तर प्रदेश एयरोस्पेस तथा रक्षा इकाई एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति-2024 को अनुमोदित कर दिया गया।
राज्य सरकार द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक यह नीति उत्तर प्रदेश रक्षा तथा एयरोस्पेस इकाई एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति-2018 (यथासंशोधित) के स्थान पर अगली नीति लागू होने तक प्रभावी रहेगी। नीति का उद्देश्य नवाचार, सहयोग एवं उत्कृष्टता के माध्यम से उत्तर प्रदेश के एयरोस्पेस और रक्षा क्षेत्र को सशक्त बनाना है।
नीति का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में 50,000 करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित करने और एयरोस्पेस एण्ड डिफेंस (ए एण्ड डी) क्षेत्र में रोजगार के एक लाख अवसर सृजित करने का है।
बयान के मुताबिक, रक्षा मंत्रालय द्वारा वर्ष 2025-26 तक उत्पादन को दोगुना करके 25 अरब डॉलर और निर्यात को पांच अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।
उत्तर प्रदेश एयरोस्पेस तथा रक्षा इकाई एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति-2024 में विभिन्न अनुदान एवं प्रोत्साहन प्रस्तावित हैं। नीति के तहत इकाइयों को भू अनुदान के तहत रक्षा गलियारे में भूमि के सकल विक्रय मूल्य का 25 प्रतिशत छूट तथा स्टाम्प ड्यूटी छूट के तहत पात्र इकाइयों को भूमि क्रय/पट्टा विलेख (लीज डीड) पर देय स्टाम्प ड्यूटी में 100 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी।
भाषा सलीम नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.