scorecardresearch
Sunday, 21 December, 2025
होमदेशउत्तर प्रदेश: फिरोजाबाद में जेल ले जाते समय पुलिस हिरासत से आरोपी फरार

उत्तर प्रदेश: फिरोजाबाद में जेल ले जाते समय पुलिस हिरासत से आरोपी फरार

Text Size:

फिरोजाबाद (उप्र), चार जुलाई (भाषा) फिरोजाबाद में जेल ले जाते समय बाइक चोरी का एक आरोपी पुलिस हिरासत से सोमवार की शाम फरार हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (नगर) मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि रामगढ़ थाना क्षेत्र के सैलई के समीप सीएनजी ईंधन स्टेशन के सामने से पुलिस हिरासत से एक आरोपी फरार हो गया। उन्होंने बताया कि थाना मटसेना पुलिस ने बाबू सिंह को बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था। पुलिस उसे अदालत में पेश करने के बाद ऑटो में सवार होकर जेल ले जा रही थी।

रास्ते में सीएनजी भरवाने के लिए ईंधन स्टेशन पर ऑटो रूकने के दौरान मौका पाकर बाबू सिंह फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में मुख्य आरक्षी बनय सिंह एवं विजय भान के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की जा रही है। फरार आरोपी की तलाश जारी है।

भाषा सं आनन्द आशीष

आशीष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments