शाहजहांपुर, 13 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में खेत में छुट्टा पशुओं से फसल की रखवाली कर रहे 10 वर्षीय लड़के की गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने घटना के सिलसिले में आरोपी स्कूल प्रबंधक और उसके बेटे को हिरासत में ले लिया।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मनोज कुमार अवस्थी ने बृहस्पतिवार को ‘पीटीआई- भाषा’ को बताया कि तिलहर थानाक्षेत्र के बाबूपुर गांव में रहने वाला 10 वर्षीय रंजीत कुमार बुधवार रात करीब 12 बजे खेत में फसल की छुट्टा जानवरों से रखवाली कर रहा था।
उन्होंने बताया कि तभी गायों का एक झुंड उसके खेत की तरफ आया, जिसे वह भगाने लगा।
अधिकारी ने बताया कि आरोप है कि इसी बीच अपने घर की छत पर बैठे एक विद्यालय के प्रबंधक वीरपाल सिंह और उनके बेटे आकाश ने अपनी लाइसेंसी राइफल से गोली चलाई, जो रंजीत को लगी।
उन्होंने बताया कि रंजीत की गोली लगने से मौत हो गई।
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी वीर पाल तथा उसके बेटे आकाश को हिरासत में ले लिया।
पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है।
भाषा सं जफर जितेंद्र
जितेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.