scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमदेशउषा शर्मा होंगी राजस्थान की नई मुख्य सचिव

उषा शर्मा होंगी राजस्थान की नई मुख्य सचिव

Text Size:

जयपुर, 31 जनवरी (भाषा) भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की वरिष्ठ अधिकारी उषा शर्मा राजस्थान की नई मुख्य सचिव होंगी।

राज्य के कार्मिक विभाग ने सोमवार को यह आदेश जारी किया। शर्मा इस पद पर निरंजन आर्य का स्थान लेंगी जो सोमवार को सेवानिवृत्त हो गए।

आदेश के अनुसार, “भारत सरकार के युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय के युवा कार्यक्रम विभाग में सचिव आईएएस उषा शर्मा को प्रतिनिुयक्ति से लौटने पर राजस्थान का मुख्य सचिव नियुक्त किया जाता है।”

शर्मा के पास राजस्थान राज्य खान व खनिज निगम लिमिटेड, उदयपुर के अध्यक्ष पद का अतिरिक्त कार्यभार भी रहेगा।

उल्लेखनीय है कि शर्मा राज्य की नौकरशाही के इस सर्वोच्च पद पर पहुंचने वाली दूसरी महिला अधिकारी हैं। इससे पहले 2009 में कुशल सिंह राज्य की पहली महिला मुख्य सचिव रह चुकी हैं।

वहीं एक अन्य आदेश में निर्वतमान मुख्य सचिव निरंजन आर्य को मुख्यमंत्री का सलाहकार निुयक्त किया गया है।

भाषा पृथ्वी प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments