नयी दिल्ली, 17 अप्रैल (भाषा) भारत ने बृहस्पतिवार को कहा कि यह ‘‘बहुत सकारात्मक’’ बात है कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे डी वेंस की आगामी यात्रा से भारत-अमेरिका द्विपक्षीय संबंधों को ‘‘और बढ़ावा’’ मिलेगा तथा ‘‘सभी प्रासंगिक मुद्दों’’ पर चर्चा होगी।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने यह टिप्पणी करते हुए संकेत दिया कि भारतीय नेताओं के साथ वेंस की वार्ता के दौरान व्यापार और शुल्क (टैरिफ) से संबंधित मुद्दों पर चर्चा होगी।
वेंस 21 अप्रैल से भारत की चार दिवसीय यात्रा पर आएंगे। इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ वार्ता करेंगे, जिसमें प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते को शीघ्र अंतिम रूप देने और भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर ध्यान केंद्रित किया जा सकता है।
अमेरिकी उपराष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी उषा, उनके तीन बच्चे – इवान, विवेक और मीराबेल तथा अमेरिकी प्रशासन के वरिष्ठ सदस्य भी आएंगे।
जायसवाल ने कहा, ‘‘यह एक आधिकारिक यात्रा है। वह प्रधानमंत्री से मिलेंगे। अमेरिका के साथ हमारी व्यापक रणनीतिक वैश्विक साझेदारी है। जब आपकी किसी देश के साथ उस स्तर की साझेदारी होगी तो जाहिर है, आप सभी प्रासंगिक मुद्दों पर चर्चा करेंगे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका के साथ हमारा रिश्ता ऐसा है कि हम जो कुछ भी कर रहे हैं वह मानवीय प्रयास का हिस्सा है।’’
जायसवाल ने अपनी साप्ताहिक प्रेस वार्ता में एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘सभी द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की जाएगी तथा हम बहुत सकारात्मक हैं कि यह यात्रा हमारे द्विपक्षीय संबंधों को और बढ़ावा देगी।’’
वेंस राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शुल्क विवाद पर बढ़ती वैश्विक चिंताओं के बीच भारत की यात्रा पर आ रहे हैं और दोनों पक्ष प्रस्तावित व्यापार समझौते को मजबूत करने पर विचार-विमर्श कर सकते हैं जिसका उद्देश्य शुल्क, बाजार पहुंच और आपूर्ति श्रृंखला से संबंधित मुद्दों का समाधान करना है।
मामले से परिचित लोगों ने बताया कि आगमन के तुरंत बाद वेंस और उनके परिवार के लालकिला जाने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा कि दोपहर में वेंस राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, विदेश मंत्री एस जयशंकर और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे।
सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी वेंस और उनके परिवार से बातचीत करेंगे तथा शाम को उनके लिए औपचारिक रात्रिभोज का आयोजन करेंगे।
उन्होंने कहा कि वेंस 22 अप्रैल को जयपुर जाएंगे और प्रमुख पर्यटक स्थलों का दौरा करेंगे तथा कुछ कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
सूत्रों ने बताया कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति और उनका परिवार अगले दिन ताजमहल देखने के लिए आगरा जाएंगे।
इस महीने पारस्परिक शुल्क लागू होने के कुछ दिन बाद ट्रंप ने चीन को छोड़कर सभी देशों के लिए इस पर 90 दिन की रोक की घोषणा की।
अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड की भारत यात्रा के कुछ सप्ताह बाद वेंस की यह यात्रा हो रही है।
गबार्ड ने प्रधानमंत्री मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डोभाल के साथ अलग-अलग बैठकें की थीं।
भाषा
देवेंद्र नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.